With merely seven days to go for Delhi Capitals' first match of the season against Chennai Super Kings, the franchise faced a big blow as their premier left-arm spinner Axar Patel has tested positive for COVID-19.Axar is the second player participating in the tournament to have tested positive for the coronavirus. Earlier, Kolkata Knight Riders' Nitish Rana had also tested positive, but returned a negative test earlier this week.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के लिए 6 सेंटर बनाए थे, जिसमें से मुंबई के केंद्र से कुछ बुरी खबरें सामने आ रही हैं। पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली की टीम भी इस समय मुंबई में हैं।दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
#IPL2021 #AxarPatel #COVID-19